मुंबई, 12 नवंबर (AGENCY) बॉलीवुड निर्देशक मिलाप जावेरी ने फिल्म सत्यमेव जयते 2 में दिव्या खोसला कुमार के अभिनय की तारीफ की है।मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म सत्यमेव जयते 2 के लिये दिव्या खोसला कुमार ने काफी कड़ी मेहनत की है।मिलाप जावेरी ने कहा, “दिव्या जो कुछ भी करती है उसमें अपना दिल लगा देती है।वह अपने क़िरदार के प्रति बहुत भावुक और समर्पित हैं और यह बात फिल्म में उनके प्रदर्शन में भी बहुत अच्छी तरह से दिखाई देती है।वह फिल्म में विद्या का किरदार निभा रही हैं, जो सुंदरता, शक्ति और पवित्रता का प्रतीक है। उनके जैसी बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध अभिनेत्री के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।”गौरतलब है कि 'सत्यमेव जयते 2' वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है। 'सत्यमेव जयते 2'25 नवंबर को रिलीज होगी।...////...