मिल्कीपुर छोड़ यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को
16-Oct-2024 12:26 AM 4287
लखनऊ 15 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा को छोड़ कर अन्य नौ सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को गाजियाबाद नगर,कटेहरी, खैर,मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, फूलपुर,मझवां और करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। हालांकि समाजवादी पार्टी (सपा) के अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने से रिक्त हुयी अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा फिलहाल टाल दी गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^