मुख्य पृष्ठ
देश
मध्यप्रदेश
इतिहास
रूपरेखा
मेले और त्यौहार
लोक नृत्य
लोक गीत
जानीमानी हस्तियां
संस्कृति
पर्यटन
खजुराहो
सांची
ओरछा
उज्जैन
मध्यप्रदेश क्यों
मध्यप्रदेश कैसे पहुँचे
वन
वन्य जीवन
स्कूल शिक्षा
मध्यप्रदेश गान
योजनाएं
दीनदयाल चलित अस्पताल योजना
बीमारी सहायता योजना
दीनदयाल चलित अस्पताल योजना
विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना
प्रतिभा किरण योजना
गांव की बेटी योजना
कपिलधारा योजना
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
बलराम ताल योजना
खेत तालाब योजना
इंदिरा आवास योजना
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
जननी सुरक्षा योजना
निःशुल्क सायकिल वितरण योजना
लाड़ली लक्ष्मी योजना
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
मुख्यमंत्री नाम की योजनाएं
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना
मुख्यमंत्री पेयजल योजना
मुख्यमंत्री आवास योजना
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्व-रोजगार योजना
मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
राष्ट्रीय योजनाएं
दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना
अटल पेंशन योजना
दीनदयाल अंत्योदय योजना
राज्य के अंग
मध्यप्रदेश के शासकीय विभाग
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय
कमिश्नर एवं कलेक्टर
मध्यप्रदेश के मंत्री एवं राज्य मंत्री
मुख्य सचिव / अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव
मध्यप्रदेश के जिले
अब तक
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
भारत के राष्ट्रपति
भारत के प्रधानमंत्री
मध्यप्रदेश के राज्यपाल
रोजगार
आलेख
सम्पर्क करें
archive
करोड़ों का खेल...विद्युत इकाईयां हो रही फेल
Admin author
India
24-Oct-2021 01:30 PM
1965
भोपाल । प्रदेश में एक तरफ कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पाद कम हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी ताप विद्युत गृहों की इकाईयां फेल हो रही हैं। आरोप है कि इसमें करोड़ों रूपए का खेल हो रहा है। यही वजह है कि बिजली उत्पादन करने वाली इकाइयों में मेंटेनेंस के बावजूद खराबी आ रही है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह में दो माह मेंटेनेंस के नाम पर बंद इकाई चालू होने के एक बाद ही ठप हो गई। इस इकाई पर कंपनी प्रबंधन ने मेंटेनेंस पर करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया। 60 दिन तक इकाई से उत्पादन नहीं हुआ। जब इकाई चालू की गई तो उसके टरबाइन में बाइब्रेशन होने लगा। जानकार इसे अनोखी घटना बताते हुए मेंटेनेंस पर सवाल कर रहे हैं। इधर रबी सीजन में प्लांट में लगातार खराबी आने से बिजली संकट पैदा होने के आसार बन गए है। श्री सिंगाजी सयंत्र की एक नंबर 600 मेगावाट की इकाई बंद हो गई है। ऐसे में प्रदेश कोयला उत्पादित बिजली महज 1625 मेगावाट पर सिमट गया है। संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 500 मेगावाट की पांच नंबर इकाई को 19 जुलाई को मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया। 18 सितंबर को इकाई को दोबारा चालू करवाया गया। इकाई जब से चालू हुई उस वक्त इसे कम लोड पर चलाया गया। बाद में लोड जैसे ही बढ़ाया गया उस वक्त बायलर में कंपन शुरू हो गया। विशेषज्ञों की माने तो बायरल में कंपन जैसी स्थिति बड़े हादसे में तब्दील कर सकता है। ये बिरली घटना है। कंपनी प्रबंधन ने इस इकाई को बंद कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए चीफ इंजीनियर हेमंत संकुले ने बताया कि 500 मेगावाट की पांच नंबर इकाई में मरम्मत का कुछ काम किया जाना है जिसके कारण उसे बंद किया गया है। इसी प्रकार 210 मेगावाट की एक नंबर इकाई में भी मरम्मत का काम शुरू किया गया है, जिसके कारण इकाई को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि कोयले की कमी के कारण इकाइयां बंद नहीं हुई है। कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लगातार कोयला आ रहा है। यह चर्चा चल रही थी कि कोयले की कमी के कारण इकाई को बंद किया गया है। ऐसी स्थिति प्रदेश में श्रीसिंगाजी ताप गृह में भी 600 मेगावाट की एक इकाई को बंद किया गया है। अब यहां 2520 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की एवज में महज 716 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। यहां भी लगातार इकाईयां बंद है जो चल रही है उनकी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं हो रहा है। इकाई क्षमता उत्पादन सारणी 1330 मेगावाट 407 मेगावाट संजय गांधी 1340 मेगावाट 375 मेगावाट अमरकंटक 210 मेगावाट 140 मेगावाट श्रीसिंगाजी 2520 मेगावाट 716 मेगावाट electricity..///..millions-of-games-electricity-units-are-failing-324770
«
त्योहार आते ही आल इंडिया परमिट बसों ने बढ़ा दिया किराया
सामान्य ज्ञान
योजनाये
»
आत्म अवलोकन करते हुए स्वयं को बेहतर इंसान बनाने का करें सतत प्रयास - राज्यपाल पटेल
POST CATEGORY
देश
मुख्यमंत्री
जनसंपर्क मंत्री
मुख्य सचिव
नगरीय विकास
उच्च शिक्षा
स्कूल शिक्षा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास
किसान कल्याण एवं कृषि विकास
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
ऊर्जा
जॉब अलर्ट
चर्चा में
सामान्य ज्ञान
साक्षात्कार
एडमिशन
राजस्व
चुनाव संबंधी समाचार
आलेख
© 2025 - All Rights Reserved -
mpenews
|
Hosted by SysNano Infotech
|
Version Yellow Loop 24.12.01
|
Structured Data Test
|
^
^
×
ASPX:
POST
ALIAS:
millions-of-games-electricity-units-are-failing
FZF:
FZF
URL:
https://www.mpenews.com/millions-of-games-electricity-units-are-failing
PAGETOP:
ERROR: