10-Jul-2023 08:08 PM
5209
ताशकंद, 10 जुलाई (संवाददाता) शावकत मिर्जियोयेव उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति पुन: चुने गए हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को घोषित राष्ट्रपति चुनाव के प्रारंभिक परिणामों में यह घोषणा की गई।
राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह में देश के संविधान के नये स्वरूप को अपनाने के बाद आठ मई को राष्ट्रपति श्री मिर्जियोयेव के आकस्मिक मतदान कराए जाने के बाद रविवार को उज्बेकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव हुए। चुनाव में 79 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव आयोग के अनुसार, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार श्री मिर्जियोयेव को 87.05 प्रतिशत वोट मिले। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी 'एडोलाट' के रोबाखोन मखमुदोव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उलुगबेक इनोयातोव और इकोलॉजिकल पार्टी के उम्मीदवार अब्दुशुकुर खामज़ेव को क्रमशः 4.43 प्रतिशत, 4.02 प्रतिशत और 3.74 प्रतिशत वोट मिले।
इस बीच, तुर्की, अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान के नेताओं ने श्री मिर्जियोयेव को चुनाव में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी है।
उज्बेकिस्तान मध्य एशिया में भारत के प्रमुख रणनीतिक साझेदारों में से एक है। पिछले साल दोनों देशों के बीच व्यापार करीब 40 फीसदी बढ़ा। दोनों देश आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को प्रति वर्ष एक अरब डॉलर तक लाने का प्रयास कर रहे हैं।...////...