मणप्‍पुरम गोल्‍ड डकैती में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 किलो सोना बरामद
02-Aug-2021 10:30 PM 8082
आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में मणप्‍पुरम गोल्ड लोन कंपनी में करोड़ों की डकैती के मामले में फरार 40 हजार का इनामी बदमाश रेनू पंडित से सोमवार सुबह पुलिस की सिकंदरा क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उससे दो किलोग्राम सोने के गहने भी बरामद किए गए हैं। गैंग के सरगना एक लाख के इनामी नरेंद्र उर्फ लाला की गिरफ्तारी को अभी पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि आगरा के कमला नगर स्थित गोल्ड लोन कंपनी में 17 जुलाई को बदमाशों ने करोड़ों की डकैती डाली थी। इसमें शामिल दो बदमाश पुलिस मुठभेढ़ में ढेर हो गए थे। उनके पांच साथियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। फरार सरगना नरेंद्र उर्फ लाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था और उसके साथी अविनाश उर्फ रेनू पंडित पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आज सुबह पुलिस को रेनू पंडित के सिकंदरा क्षेत्र में मूवमेंट की खबर मिली। पुलिस टीम ने सिकंदरा के खड़वाई नहर के पास बदमाश की घेराबंदी की। उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के गोली लग गई। आईजी नवीन अरोरा ने बताया कि बदमाश रेनू पंडित को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से दो किलोग्राम सोना बरामद हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बदमाश के पास से 40 हजार रुपये नकद और एक बाइक भी बरामद हुई है। इस डकैती का मास्टरमाइंड फिरोजाबाद का नरेंद्र उर्फ लाला है उसकी तलाश लगातार की जा रही है। आगरा-मथुरा-गाजियाबाद..///..miscreants-involved-in-manappuram-gold-robbery-arrested-in-police-encounter-2-kg-gold-recovered-309306
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^