04-Aug-2023 08:12 PM
7919
भोपाल, 04 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास एकसाथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करेंगे, जिसमें मध्यप्रदेश के 80 स्टेशन शामिल हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अधीन आने वाले भोपाल रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) देवाशीष त्रिपाठी ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि देश में रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रेलवे स्टेशनों को भी विश्व स्तरीय प्रतिष्ठानों में पुनर्विकसित करने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदारामनगर, ब्यावरा राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा स्टेशन शामिल हैं। इन 11 स्टेशनों पर कुल 235.2 करोड़ रुपयों की लागत से उन्नयन कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे जोन के कुल 34 स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है। जबकि पूरे मध्यप्रदेश के स्टेशनों की संख्या लगभग 80 है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों पर स्टेशन भवन का सुधार कार्य और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। साथ ही 'सर्कुलेटिंग एरिया' और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाएगा। इसके तहत स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अवांछित संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुचारू पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचारी क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा और हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण के अनुकूल भवन के उपयोग आदि शामिल हैं।...////...