22-Aug-2024 04:47 PM
5519
वारसॉ/नयी दिल्ली, 22 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने दोनों देशों के बीच संबंधों को नयी गति देने के लिए गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता की।
श्री टस्क ने पोलैंड की राजधानी वारसॉ में संघीय चांसलरी में श्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। पैंतालीस वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की यह पहली यात्रा है।स्वागत के बाद श्री मोदी ने अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा “भारत-पोलैंड साझेदारी में एक नया मील का पत्थर। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने वारसॉ में संघीय चांसलरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका औपचारिक स्वागत किया। पैतालीस वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की यह यात्रा भारत-पोलैंड साझेदारी को नयी गति प्रदान करेगी।”
इसके अलावा, विदेश मंत्री ने अपने समकक्ष राडोस्लाव सिकोरस्की के साथ बातचीत की।
एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्री ने कहा “आज सुबह पोलैंड के विदेश मंत्री के साथ अच्छी बातचीत हुई। यूक्रेन संघर्ष, इंडो-पैसिफिक स्थिति और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा भारत-पोलैंड संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी।...////...