08-Nov-2023 07:47 PM
6480
जयपुर, 08 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे।
श्री मोदी उदयपुर के बलिचा स्थित नई कृषि मंडी प्रांगण में शाम छह बजे पहुंचेंगे। जनसभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद श्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी उदयपुर जिले की आठ विधानसभा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही मेवाड़-वागड़ में बीजेपी की मजबूती के लिए वोट बैंक को मजबूत करेंगे। मेवाड़-वागड़ में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिले आते है। इन छह जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर भाजपा की पकड़ मजबूत है। राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान को तेजी देने की कड़ी में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी।...////...