मोदी जेल का खेल बंद कर हमें एक साथ जेल में डाल दें: केजरीवाल
18-May-2024 11:48 PM 5370
नयी दिल्ली, 18 मई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि रोज-रोज जेल का खेल खेलना बंद कीजिए और रविवार को अपने सांसदों, विधायकों समेत सभी बड़े नेताओं को लेकर भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं,आप सबको जेल में डाल दीजिए। श्री केजरीवाल ने ने शनिवार को अपने निजी सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार किए जाने पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली और देश की जनता देख रही है कि किस तरह से ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। ये लोग एक के बाद एक हमारे नेताओं को जेल में डालते जा रहे हैं। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अभी लंदन से लौटे हैं और ये कह रहे हैं कि उनको भी जेल में डालेंगे। ये कह रहे हैं कि कुछ दिन बाद श्री सौरभ भारद्वाज और सुश्री आतिशी को भी जेल में डालेंगे। उन्होंने कहा कि मैं यह सोच रहा था कि हम सब लोगों को ये जेल में क्यों डालना चाहते हैं। हमारा कसूर क्या है? हमारा कसूर यह है कि हमने दिल्ली के अदर गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया, सरकारी स्कूल शानदार बनाए। ये लोग शानदार सरकारी स्कूल नहीं बना सकते। इसलिए ये लोग दिल्ली में सरकारी स्कूल बनने रोकना चाहते हैं। हमारा कसूर यह है कि हमने दिल्ली के अंदर सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए, लोगों के लिए फ्री दवाई और अच्छे इलाज का इंतजाम किया। ये लोग नहीं कर पा रहे है। इसलिए ये दिल्ली के अस्पतालाओं और मोहल्ला क्लीनिकों को रोकना चाहते हैं। श्री केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आप ये जेल-जेल का खेल खेल रहे हैं। आप कभी मनीष सिसोदिया, कभी अरविंद केजरीवाल, कभी संजय सिंह को जेल में डालते हैं, कल अपने सभी विधायकों, सांसदों समेत बड़े नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं, आप जिस-जिस को जेल में डालना चाहते हैं, आप जेल में डाल दें। आपको लगता है कि आप हमारे नेताओं को जेल में डाल कर आम आदमी पार्टी को कुचल देंगे तो ऐसे आम आदमी पार्टी खत्म नहीं होगी। आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो पूरे देश के अंदर लोगों के दिल में चला गया है। आप आम आदमी पार्टी के जितने नेताओं को जेल में डालोगो, उससे सौ गुना नेता यह देश पैदा करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^