17-Jun-2022 11:59 PM
4617
अहमदाबाद 17 जून (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुँचे।
श्री मोदी का आज शाम अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर नवसारी के सांसद तथा भाजप गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, राज्य के प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, महापौर किरीट परमार, मुख्य सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, डी. जी. पी. आशिष भाटिया, जिला कलेक्टर संदीप सागले, पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव सहित के उच्च अधिकारियों ने उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी का अहमदाबाद हवाई अड्डे से राजधानी गांधीनगर के राजभवन पहुंचने पर गुजरात के राज्यपाल श्री देववर्त ने वहां उनका स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 18 जून को सुबह लगभग 09:15 बजे पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित श्री कालिका माता के पुनर्निमित मंदिर की यात्रा करेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद उनकी विरासत वन की यात्रा लगभग 11:30 बजे होगी। वहीं दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे वे वडोदरा के गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
श्री मोदी की माता पूज्य हीराबा 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी। हीराबा के जन्मदिन के मौके पर वह गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहने वाली मां हीराबा से मिलने और आशीर्वाद ग्रहण करने भी जा सकते हैं।...////...