07-Oct-2022 07:30 PM
2888
उज्जैन/इंदौर/भोपाल, 07 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नवनिर्मित 'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण समारोह के लिए 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों के बीच सुरक्षा संबंधी और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी उज्जैन में 11 अक्टूबर की देर शाम श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी इसी दिन शाम को विशेष विमान से इंदौर आएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर या अन्य छोटे विमान में सवार होकर उज्जैन पहुंचेंगे। श्री मोदी लगभग दो घंटे तक उज्जैन में रुक सकते हैं। इसके बाद वे वापस इंदौर होेते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि श्री मोदी की इंदौर और उज्जैन की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही हैं। अभी तक जो जानकारी है, उसके अनुसार श्री मोदी गुजरात में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य सरकार के वरिष्ठतम अधिकारी केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में रहकर श्री मोदी के दौरे संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
दूसरी ओर उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर के कई एकड़ क्षेत्र में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के पूर्व इसे और भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। इसके अनेक छायाचित्र और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो अत्यंत आकर्षक और इसके गरिमामय भव्य होने का अहसास कराते हैं।
इस बीच राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उज्जैन में चार वर्ष की अवधि में श्री महाकाल लोक के पहले चरण का कार्य पूरा हुआ है। इसमें कहा गया है कि यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान की आमजन और राज्य की जनता के लिए प्रतिबद्धता का परिचायक है। मार्च 2020 में श्री चौहान के चौथी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण के कार्यों को पूरा होने में विलंब नहीं हुआ और श्री चौहान स्वयं इन कार्यों की निरंतर समीक्षा करते थे।
विज्ञप्ति के अनुसार माना जा रहा है कि अब उज्जैन आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक भगवान महाकाल के दर्शन के बाद श्री महाकाल लोक में भी बेहतर तरीके से समय बिता सकेंगे। यहां पर आने वाले श्रद्धालु रुद्र सागर के पुनरुद्धार वाले क्षेत्र, आकर्षक भित्ति चित्रों और शिव लीला पर आधारित मूर्तियों का अवलोकन भी कर सकेंगे। महाकाल लोक परिसर में यात्रियों के लिए अनेक सुविधाएं विकसित की गयी हैं।
श्री महाकाल लोक के विकास का लाभ अब सिर्फ उज्जैन वासियों को ही नहीं, बल्कि राज्य के संपूर्ण मालवांचल के लाेगों को मिलने की संभावना है। यह भी माना जा रहा है कि उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ने की संभावनाएं हैं।...////...