मोदी के अमेरिकी दौरे ने भारत के टेकेड के लिए बेजोड़ अवसरों का सृजन किया: आईएएमएआई
29-Jun-2023 04:11 PM 1718
नयी दिल्ली, 29 जून (संवाददाता) इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) तकनीकी सहयोग को सक्षम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहयोग से भारत के टेकडे की उन्नति के लिए सहकार, साझेदारी और निवेश के बेजोड़ अवसर पैदा होंगे। आईएएमएआई के अध्यक्ष हर्ष जैन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के तकनीकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण उन्नति हुई है, जिससे निवेश के अवसर खुले हैं, स्टार्ट-अप का प्रसार हुआ है और रोजगार सृजन हुआ है। स्टार्ट-अप का प्रसार और रोजगार सृजन प्रौद्योगिकी क्षेत्र की वृद्धि और विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है। स्टार्ट-अप नवाचार को बढ़ावा देने, उद्यमिता को गति देने और रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत डिजिटल पब्लिक गुड्स के निर्माण में वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरा है। और यह देश इस क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं का लाभ उठा सकेगा और इससे समावेशी डिजिटल अर्थव्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले श्री मोदी ने 2021 में घोषणा की थी कि यह दशक ‘भारत का टेकेड’ होगा, और इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, अमेरिका यात्रा के दौरान आयोजित सार्वजनिक और निजी भागीदारी ऐतिहासिक और टेक्टॉनिक दोनों हैं, जो भारत की तकनीकी प्रगति को बेजोड़ बढ़ावा दे रही है। इस यात्रा ने रक्षा, अंतरिक्ष, अर्धचालक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग, दूरसंचार और कांसुलर सेवाओं सहित क्षेत्रों में अवसरों का द्वार खोला है। ये भारत की 10 खरब (एक ट्रिलियन) डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडने दोनों द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए आईएएमएआई अध्यक्ष जैन ने कहा, “खुले, सुलभ, सुरक्षित और संरक्षित प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने से भारत के संपूर्ण प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता में वृद्धि होगी। यह न केवल प्रौद्योगिकी में भारी निवेश आकर्षित करने के मामले में भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में भारतीय आईपी बनाने का अवसर भी है जो पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बदल देगा। आईएएमएआई सदस्यों को निश्चित रूप से भारत और अमेरिका में उद्योग, सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के बीच अधिक प्रौद्योगिकी साझाकरण, सह-विकास और सह-उत्पादन के अवसरों से लाभ होगा।” उन्होंने कहा कि इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) 2004 में स्थापित हुई। यह एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है और देश का एकमात्र संगठन है जो डिजिटल सेवा उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें 500 से अधिक भारतीय और बहुराष्ट्रीय निगम इसके सदस्य हैं। जिसमें डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कंपनियों के साथ-साथ स्टार्ट-अप भी शामिल हैं। श्री जैन ने कहा आईएएमएआई का उद्देश्य ऑनलाइन और मोबाइल मूल्य वर्धित सेवा क्षेत्रों का विस्तार और संवर्धन करना है। यह सरकार, निवेशकों, उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के सामने प्रतिनिधित्व करने वाले व्यवसायों की एकीकृत आवाज पेश करने के लिए समर्पित है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^