19-Feb-2022 07:54 PM
3629
राजसमन्द 19 फरवरी (AGENCY) राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की सीढ़ियां चढ़ते हुए सशक्त बन रहा है।
सासंद दीयाकुमारी ने आज यहां पत्रकारो से बातचीत में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 2022-23 का जो बजट पेश किया है वह आजादी के अमृत काल को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बजट में मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा, 100 प्रधानमंत्री गतिशक्ति कार्गों टर्मिनल्स बनाए जाएंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढेंगे। युवाओं के लिए कौशल विकास मिशन पर खास जोर दिया जाएगा जिसके तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण, डिजीटल इकोसिस्टम को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढाने के लिए नैनो फर्टिलाइजर शुरू किया गया है। एम.एस.पी. के तहत 2.7 लाख करोड का वितरण किया जाएगा, डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के तहत किसानों को 68 हजार करोड रूपए मिलेंगे। आर्गेनिक खेती को बढावा देने के लिए गंगा किनारे 5 किमी चौडे गलियारों में किसानों की जमीनों पर फोकस किया जाएगा। 2023 वर्ष को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है जिसमें सरकार तिलहनों, बाजरा, ज्वार, मक्का, रागी की गुणवत्ता, उनके प्रयोग व उत्पादन को बढावा देगी।...////...