मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ : मौर्य
30-May-2024 10:45 PM 3663
वाराणसी 30 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक व सामरिक रूप से मजबूत हुआ है और देश में आतंकवाद व नक्सलवाद का खात्मा हुआ है। वाराणसी के मडुआडीह, वाराणसी के मंगलम् वाटिका तथा वाराणसी के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के बागेश्वरी मंडल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मतदाताओं से संवाद करते हुये श्री मौर्य ने कहा “ आप लोगों ने कमल के फूल का बटन दबाया तो काशी में बाबा विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का निर्माण हुआ। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया। जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गई। श्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पाक अधिकृत कश्मीर में भी तिरंगा फहराएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^