16-Jul-2025 10:55 PM
3676
जयपुर, 16 जुलाई (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार आमजन से संकल्प पत्र में किए गये वादों को पूरा कर रही है और अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
श्री शर्मा ने बुधवार शाम को जयपुर जिले के दादिया पहुंचकर वहां गुरुवार को केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं से किये वादे को पूरा करते हुए गुरुवार को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव में नियुक्त पत्र दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता का गांव, किसान, गरीब और मजदूर से अहम जुड़ाव है। श्री शाह के मार्गदर्शन में इसके विस्तार से इन वर्गों का उत्थान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरंतर गृह विभाग को जरूरी संसाधन उपलब्ध करवा रही है, जिससे पुलिस और बेहतर काम कर सके।
इससे पहले श्री शर्मा ने इस सहकार एवं रोजगार उत्सव के आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लेकर अंतिम रूप दिया तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए आमजन के आगमन और प्रस्थान मार्गों तथा सहकारिता से संबंधित प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने बैठक, पेयजल, पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आमजन के लिए जरूरी सुविधाएं एवं बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक, सांसद मदन राठौड, सीपी जोशी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित संबंधित उच्चाधिकारी मौजूद थे।...////...