03-May-2022 09:30 PM
6281
पटना 03 मई (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर कांग्रेस से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है ।
श्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से भारत वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा और कई राष्ट्राध्यक्षों से बेहतर रिश्ते बनने का ही लाभ था कि युक्रेन युद्ध के समय भारत अपने 20 हजार छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाने में सफल रहा । उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर अनर्गल सवाल उठाती रही, उसे श्री राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि अगर श्री राहुल गांधी सार्वजनिक जीवन में हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि जब जोधपुर जल रहा था तब वे काठमांडू के नाइट क्लब में पार्टी क्यों कर रहे थे । उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के पहले 2019 तक पांच साल में 247 बार विदेश यात्राएं की और वह भी बिना एसपीजी को सूचित किये। कांग्रेस बताये कि श्री राहुल गांधी की गोपनीय यात्राओं से देश की क्या सेवा हुई ।
श्री मोदी ने कहा कि किसी के विदेश जाने या किसी मित्र के विवाह में शामिल होने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती लेकिन यदि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद संसद के बजट सत्र, किसान आंदोलन और साम्प्रदायिक तनाव के समय छुट्टी मनाने विदेश चला जाए, तब सवाल तो उठेंगे ही।
भाजपा सांसद ने आगे कहा, "हाल में कांग्रेस जब 2024 के संसदीय चुनाव की रणनीति पर मंथन कर रही थी, तब भी राहुल गांधी विदेश में थे। राहुल गांधी का व्यवहार अपने दल, संसदीय व्यवस्था और देश के प्रति पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना है।...////...