मोदी ने भी शराब घोटाले को फ़र्जी माना : केजरीवाल
24-May-2024 08:11 PM 3297
नयी दिल्ली, 24 मई (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कबूल कर ही लिया कि तथाकथित शराब घोटाला पूरी तरह से फर्जी है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पास का कोई सबूत नहीं है। श्री केजरीवाल ने यहां आज कहा,“ कल श्री मोदी से एक साक्षात्कार में पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई सबूत या पैसा नहीं मिला है। इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि सबूत इसलिए नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल अनुभवी चोर हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा,“ श्री मोदी ने ये कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है। किसी तरह का कोई एक नया पैसा भी रिकवर नहीं हुआ है। उसे छिपाने के लिए वह कहते हैं कि केजरीवाल अनुभवी चोर है। इसका मतलब आपकी सारी सीबीआई और उसके अफसर निकम्मे हैं। आपके ईडी के अधिकारी निकम्मे हैं।” उन्होंने कहा,“ पिछले दो साल से शोर मचा रखा है कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया। पूरे देश में 500 से ज्यादा छापे मारे गये। एक बड़ा प्रश्न यह उठाता है कि अगर 100 करोड़ या 1100 करोड़ रुपए का घोटाला है तो वह पैसा कहीं पर तो रखे होंगे लेकिन कहीं से कुछ नहीं मिला है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^