मोदी ने धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
27-Jun-2023 09:38 PM 6560
बेंगलुरु 27 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल रूप से धारवाड़ रेलवे स्टेशन से धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य लोक सूचना अधिकारी अनीस हेगड़े ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस 489 किलोमीटर की दूरी साढ़े छह घंटे में तय करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय अब लगभग एक घंटे कम हो गया है और यह ट्रेन सांस्कृतिक शहर धारवाड़, प्रमुख व्यापार एवं वाणिज्य केंद्र हुबली, कपड़ा केंद्र दावणगेरे और तकनीकी-सॉफ्टवेयर केंद्र बेंगलुरु के बीच संपर्क को बढ़ावा देगी। श्री हेगड़े ने कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को ज्यदा तेज, आरामदायक और सुविधाजनक रेल यात्रा का अनुभव भी प्राप्त होगा और संपूर्ण उत्तर एवं मध्य कर्नाटक क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से सॉफ्टवेयर एवं व्यावसायिक पेशेवरों, पर्यटकों, आईआईटी, आईआईआईटी, कर्नाटक विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, धारवाड़ आने वाले छात्रों के साथ-साथ हुबली में श्री सिद्धरूधा स्वामीजी मठ का दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को फायदा मिलेगा। श्री हेगड़े ने कहा कि इसके अलावा, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संपर्क को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर, कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा विधायक अरविंद बेलाड, विधान पार्षद एसवी संकनूर, महापौर वीना बारादवाड़ समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। सभी गणमान्य लोगों ने धारवाड़ से एसएसएस हुबली तक इस विशेष ट्रेन में यात्रा की। यह ट्रेन वाई-फाई, जीपीएस, भव्य इंटीरियर, बायो-वैक्यूम टॉयलेट, एलईडी लाइटिंग, चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसमें बेहतर हीट वेंटिलेशन और रोगाणु मुक्त वायु आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ-साथ एक उत्तम एयर कंडीशनिंग प्रणाली भी मौजूद है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^