मोदी ने एनसीसी कैडेटों और एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित किया
24-Jan-2024 11:44 PM 5466
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प देश और वर्तमान पीढ़ी के भविष्य के लिए अगले 25 वर्षों के महत्व पर जोर देता है। श्री मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, 'अमृत पीढ़ी के सभी सपनों को पूरा करना, अनगिनत अवसर पैदा करना और उनके रास्ते में सभी बाधाओं को दूर करना सरकार का संकल्प है।' प्रधानमंत्री मोदी ने वर्तमान पीढ़ी को जेन जेड कहा और रेखांकित किया कि यह वर्तमान पीढ़ी की ऊर्जा है जो अमृत काल में देश की प्रगति को गति देगी। उन्होंने दोहराया कि 'राष्ट्र प्रथम' अमृत पीढ़ी का मार्गदर्शक सिद्धांत होना चाहिए। श्री मोदी ने युवाओं से यह भी कहा कि वे कभी भी निराशा को अपने जीवन में न आने दें। उन्होंने हर छोटे योगदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, 'यही समय है, सही समय है, ये आपका समय है-यह सही समय है; यह आपका समय है।' उन्होंने रेखांकित किया कि सरकार ने उन छात्राओं के लिए नए अवसर पैदा किए हैं जो सेना में शामिल होकर अपना करियर बनाना चाहती हैं। प्रधानमंत्री ने उनसे पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए कहा, 'अब, छात्राओं को भी विभिन्न सैनिक स्कूलों में प्रवेश दिया जा सकता है।' 'आपके प्रयास, आपकी दृष्टि और आपकी क्षमता भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^