21-Jul-2024 07:58 PM
1447
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले छात्रों को रविवार को बधाई दी।
श्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारतीय टोली के असाधारण प्रदर्शन पर खुशी और गर्व व्यक्त किया है और कहा है कि यह सफलता देश के युवाओं को प्रेरित करेगी।
भारतीय टोली ने जहाँ देश ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल किया।
ब्रिटेन के बाथ में आयोजित 65वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में छह सदस्यीय भारतीय विद्यर्थी दल ने चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता ।
गणितीय प्रतिभाओं की इस प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा में किसी भी भारतीय दल का यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसके बूते भारत को इस मुकाबले में चाथी रैंकिंग मिली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर टीम के नाम संदेश में कहा,“यह बहुत खुशी और गर्व की बात है कि भारत ने अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है। हमारे दल ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। यह उपलब्धि कई अन्य युवाओं को प्रेरित करेगी और गणित को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी।”
वहीं श्री प्रधान ने एक्स पर कहा, “उच्च विद्यालय के छात्रों की छह सदस्यीय भारतीय टीम को विश्व स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने और अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने के लिए बधाई। गुरुओं और शिक्षकों को बधाई। यह गुरुपूर्णिमा पर हमारे छात्रों की ओर से एक उपहार है।”
उन्होंने कहा, “टीम इंडिया की उपलब्धि बहुत गौरवान्वित और खुश करने वाली है। मुझे यकीन है कि यह अन्य छात्रों को वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करेगी।”
गणित ओलंपियाड की भारतीय टीम में शामिल आदित्य मांगुडी , आनंद भादुड़ी, कंवर तलवार और रूशिल माथुर को स्वर्ण पदक और अर्जुन गुप्ता को रजत पदक मिला। सिद्धार्थ चोपड़ा के नाम अच्छे उत्कृष्ट प्रर्दशन का उल्लेख दर्ज किया गया।
इस मुकाबले में अमेरिका, चीन और दक्षिण कोरिया की टीमों को क्रमश: प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
गणित ओलंपियाड में भारत 1989 से भाग ले रहा है। इससे पहले भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 1998 और 2001 में था जब देश को सातवां स्थान मिला था।...////...