01-Jun-2024 08:37 PM
7451
नयी दिल्ली, 01 जून (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के शनिवार को सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के बाद देश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
श्री मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद शिला स्मारक में 45 घंटे की ध्यान साधना के बाद राजधानी लौटने के बाद एक्स पर संदेश में कहा,“भारत ने मतदान किया। अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद। उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपे।”
प्रधानमंत्री ने कहा,“मैं भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की भी विशेष सराहना करना चाहूंगी। चुनावों में उनकी मजबूत उपस्थिति एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है।...////...