मोदी ने झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी सड़क दुखान्तिका पर जताया दुख
19-Apr-2022 09:19 PM 3475
जयपुर 19 अप्रैल (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी सड़क दुखान्तिका पर गहरा दुख जताया है और उन्होंने इसके प्रत्येक मृतक के आश्रित को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की। श्री मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि झुंझुनूं में हुए दर्दनाक हादसे से वह आहत हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसी तरह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का सम्बल देने की प्रार्थना की। उन्होंने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की जान जाने की खबर से मन दुखी है। श्री नड्डा ने शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ जताते हुए ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने साथ ही घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उल्लेखनीय है कि गुढ़ागौड़जी में पिकअप पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^