मोदी ने कांग्रेसी योजनाओं पर देश को गुमराह किया: राहुल
09-Nov-2024 01:58 PM 6243
नयी दिल्ली, 09 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस की योजनाओं को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह वाले वादों से मुक्त कर स्वाभिमान से जीने का रास्ता बताएगी। श्री गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया, “जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को 'फ्री की रेवड़ी' कहकर देश को गुमराह किया। कांग्रेस की गारंटियों पर अपनी पर्ची चिपका कर वे देश में और हर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और फिर कांग्रेस पर ही वादे पूरे न करने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं। मोदी जी हमारी चुनौती है, कर्नाटक आइए और घूम-घूम कर देखिए, पड़ताल कीजिए - हमने हर वादा पूरा किया है।” उन्होंने कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की तकदीर बदल दी है। तेलंगाना और हिमाचल में भी हमने वादे पूरे किए हैं और अब महाराष्ट्र में भी इंडिया समूह अपनी पांच गारंटियों से बड़े बदलाव लाने जा रहा है जिनमें महालक्ष्मी में महिलाओं को हर माह 3,000 रुपए और फ़्री बस सेवा दी जाएगी जाति जनगणना और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को खतना करेंगे।” श्री गांधी ने कहा, “कुटुंब रक्षण में 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा होगा और मुफ़्त दवा दी जायेगी। कृषि समृद्धि में किसान को तीन लाख तक का कृषि क़र्ज़ माफ़, नियमित चुकाने पर 50,000 ,रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा बेरोज़गार युवाओं को 4,000 रुपये माह की मदद देंगे जिससे इन योजनाओं से लोगों को भाजपा कृत महंगाई और बेरोज़गारी से लड़ने की ताकत मिलेगी - उनका जीवन स्तर सुधरेगा - अच्छी शिक्षा और पोषण तक उनकी पहुंच बढ़ेगी।” उंन्होने कहा, “मैं ये इतने विश्वास से कह रहा हूं, क्योंकि यह आज़माया और परखा हुआ है। आज कर्नाटक में 1.21 करोड़ महिलाएं कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना से फायदा पा रही हैं। इंडिया समूह की पांच गारंटी महाराष्ट्र के हर वर्ग को अन्याय के चक्रव्यूह से मुक्त कर स्वाभिमान से जीने का रास्ता देगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^