31-May-2022 07:56 PM
4620
नासिक, 31 मई (AGENCY) स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उत्सव के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस जिले सहित देश में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
संगोष्ठी का सीधा प्रसारण शहर के महाकवि कालिदास कलामंदिर में हुआ।
इस अवसर पर विधायक देवयानी फरांडे, संभागायुक्त राधाकृष्ण गेम, जिलाधिकारी गंगाधरन डी, जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना बंसोड़, नगर निगम के अपर आयुक्त सुरेश खाड़े, स्वास्थ्य उप-निदेशक डॉक्टर रघुनाथ भोए, जिला सर्जन डॉक्टर अशोक थोराट, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कपिल अहेर, उप-जिलाधिकारी नितिन मुंडावरे, नीलेश श्रृंगी, उप-मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवींद्र सिंह परदेशी सहित जिले के स्वतंत्रता सेनानी एवं केन्द्र सरकार द्वारा जिला स्तर पर चलाई जा रही 13 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के नोडल अधिकारी एवं लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने अन्न योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इसके बाद श्री मोदी ने लोगों को संबोधित किया।...////...