मोदी ने केंद्र की योजनाओं में बाधा डालने पर की टीएमसी सरकार की आलोचना
09-Mar-2024 11:20 PM 6529
सिलीगुड़ी, 09 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गरीबों के लाभ के लिए शुरू की गई विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन को रोकने और पश्चिम बंगाल के गरीब लोगों के लिए आवंटित धन को कथित तौर पर हड़पने के लिए तृणमूल (टीएमसी) सरकार की जमकर आलोचना की। श्री मोदी ने सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर बंगाल के लोगों को विकास से वंचित करने के लिए कांग्रेस और वामपंथियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि तृणमूल ने कभी भी लोगों के विकास के लिए काम नहीं किया और गरीबों को लूटने में व्यस्त रहे तथा उत्तर 24 परगना के संदेशखाली की महिलाओं की दुर्दशा का जिक्र किया। श्री मोदी ने कहा,“टीएमसी सरकार ‘तोलाबाजों’ की ओर से चुने गए लोगों को पैसे बांटती है। जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं या पीड़ित होते हैं तो इससे टीएमसी को कोई नुकसान नहीं होता है।” उन्होंने कहा कि जहां देशवासी संदेशखाली में महिलाओं की दुर्दशा और गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पने की बात सुनकर स्तब्ध हैं, वहीं सत्ता में मौजूद पार्टी अपराध के अपराधियों को बचा रही है। श्री मोदी ने कहा कि गरीब लोगों के लिए बनाई गई केंद्र सरकार की कई योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, उज्वला को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया गया और मनरेगा के तहत 100 दिनों के काम के लिए धनराशि निकाल ली गई। उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड जारी किए गए थे और मनरेगा के लिए धन राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों ने ले लिया था। श्री मोदी की दो मार्च के बाद से यह चौथी रैली है। इससे पहले उन्होंने हुगली के आरामबाग, नादिया के कृष्णानगर और उत्तर 24 परगना के बारासात में संबोधित किया था। उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने का आग्रह किया और सुनिश्चित किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटें जीते। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के प्रति काफी सहानुभूति रखते हैं और सभी चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा गोरखा, राजबंशी, आदिवासी और चाय क्षेत्र के लोगों को लेकर बहुत संवेदनशील है। प्रधानमंत्री ने इंडिया समूह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और टीएमसी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विकास कार्यों पर रोक लगा रहे हैं और वामपंथी अस्तित्व के लिए उनका समर्थन कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस परिवार तंत्र में लगी हुई है, टीएमसी अपने भतीजे को बचाने में लगी है और वामपंथी अपने अस्तित्व के लिए शोर मचा रहे है। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ‘हमारी माताओं और बहनों’ के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बिजली, बैंक खाते, नल के पानी जैसे विकास पर जोर दे रही है। श्री मोदी ने इससे पहले एक आधिकारिक कार्यक्रम में ‘विकसित भारत विकसित पश्चिम बंगाल’ के तहत ग्रामीण उत्तरी जिलों में 4500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, सड़क, विद्युतीकरण परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^