13-Aug-2023 06:38 PM
1312
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से करके छतीसगढ़ के लोगो का अपमान किया है।
श्री खड़गे ने मणिपुर हिंसा को लेकर श्री मोदी की टिप्पणी पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि जो हालात मणिपुर के हैं और वहां जिस तरह की हिंसा हो रही है उसकी तुलना अन्य राज्यों से नहीं की जा सकती लेकिन श्री मोदी ने इसकी तुलना छत्तीसगढ़ से की है जो छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा ,“मैं 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधि हूँ । उनका अकेला लीडर हूँ।”
श्री खड़गे ने कहा, "हमें लगा कि लोगों के नेता राज्यसभा में आयेंगे लेकिन उन्होंने अपना मौन नहीं तोड़ा। उल्टा बोला कि हम चर्चा को तैयार हैं। अमित वही जवाब देंगे। कैप्टेन तो एक ही होता है। जैसे भूपेश बघेल जी हैं और उनके मंत्री गण हैं। रूल 167 में हम चर्चा चाहते थे।"
उन्होंने कहा कि आख़िरी में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बात रखी तो उसका जवाब प्रधानमंत्री ने नहीं दिया । केवल कांग्रेस का मज़ाक़ उड़ाया।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री कितने नाटक करते है। पार्लियामेंट की सीढ़ी को माथा टेका। इतना नाटक करते हैं कि संसद में होने के बजाय किसी नाटक कंपनी में होना चाहिए।...////...