24-Jan-2022 11:54 PM
5308
भोपाल, 24 जनवरी (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन बच्चों से आज उनकी उपलब्धियों के संबंध में वर्चुअल तरीके से संवाद स्थापित कर उनका हौंसला बढ़ाया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता इंदौर निवासी मास्टर अवि शर्मा, अनूपपुर की बनिता दास और हरदा के अनुज जैन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। श्री मोदी ने बच्चों को और आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि इंदौर के बाल लेखक मास्टर अवि शर्मा की प्रतिभा अद्भुत है। इतनी कम उम्र में उन्होंने 250 छंदों की बालमुखी रामायण लिख डाली। साथ ही अवि के पास संस्कृत के श्लोक धारा प्रवाह बोलने की कला है। अवि शर्मा कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं।
श्री चौहान ने कहा कि इसी तरह हरदा के सत्रह वर्षीय अनुज जैन इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड की विभिन्न स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। अनूपपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत सुश्री बनीता दास ने नासा के स्पेस फाउंडेशन और अंतर्राष्ट्रीय खगोल शाला द्वारा मिशन 2021 जनवरी में एक 'क्षुद्र ग्रह' की खोज की। इस क्षुद्र ग्रह का नामकरण उनके ही नाम पर किया जाएगा। श्री चौहान ने इन बच्चों की सफलताओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है, उसे जब भी, जहाँ भी मौका मिलता है, वह अपना स्थान खुद बना लेती है। मध्यप्रदेश के इन प्रतिभाशाली बच्चों ने यह बात साबित कर दिया है।...////...