मोदी ने नूंह में एक्सप्रेस-वे पर हादसे में सफाई में लगे कर्मियों की मौत पर शोक जताया
26-Apr-2025 08:49 PM 8548
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सफाई कर रहे कर्मियों के एक वाहन की चपेट में हताहत होने की घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए उस पर गहरा शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को शोक संदेश में कहा, “हरियाणा के नूंह में हुआ हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे।” श्री मोदी ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटी है। नूंह जिले में फिरोजपुर झिणका के पास मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आज पूर्वाह्न 10 बजे एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से छह सफाईकर्मियों की मौत हो गई और अन्य पाँच घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया था और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की जांच कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^