मोदी ने न्यू ऑरलियन्स में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की
02-Jan-2025 11:42 PM 7148
नयी दिल्ली, 02 जनवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में हुए आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कड़ी निंदा की है और 15 लोगों की मौत पर दुख एवं परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। श्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, "हम न्यू ऑरलियन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस त्रासदी से उबरने पर उन्हें शक्ति और ढाढस मिले।" अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में प्रसिद्ध फ्रेंच क्वार्टर स्थित बॉर्बन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर बुधवार सुबह करीब सवा तीन बजे नए साल के जश्न के दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने भीड़ पर वाहन चढ़ा दिया और गोलीबारी की जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। यह स्थान अपनी नाइटलाइफ और सांस्कृतिक विविधता के लिए प्रसिद्ध है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने इसे आतंकी हमला करार दिया है क्योंकि आरोपी के वाहन से इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा बरामद हुआ है। हमलावर की पहचान 42 वर्षीय शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में हुई है जो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^