23-Apr-2025 09:40 PM
4407
नयी दिल्ली 23 अप्रैल (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के जघन्य आतंकवादी हमले के कारण उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों एवं आगे की संभावित कार्रवाई की दृष्टि से समूचे परिदृश्य की बुधवार देर शाम यहां मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की एक महत्वपूर्ण बैठक में समीक्षा की।
श्री मोदी पहलगाम हमले के कारण सऊदी अरब की अपनी यात्रा को बीच में समाप्त करके आज प्रातः राजधानी लौट आये थे और उन्होंने हवाई अड्डे पर ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ एक बैठक में स्थिति की जानकारी ली थी।
सीसीएस की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और श्री जयशंकर, श्री डोभाल और कैबिनेट सचिव डा टी वी सोमनाथन ने भाग लिया। बैठक करीब दो घंटे चली।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए श्री डोभाल, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ दिन में एक बैठक की थी।
सूत्रों के अनुसार बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। पहलगाम हमले के सभी पहलुओं की समीक्षा की गई, सुरक्षा एवं खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण किया गया तथा आगे की रणनीति पर विचार किया गया।
बताया गया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने भी आतंकवादी हमले की जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग के लिए हमला स्थल का दौरा किया। सुरक्षा बलों ने जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समूचे केन्द्र शासित प्रदेश में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।...////...