मोदी ने सिंगापुर को भारत में हरित अर्थव्यवस्था में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित
16-Nov-2022 09:09 PM 7417
बाली (इंडोनेशिया), 16 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर को भारत में हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा और डिजिटलीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। श्री मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग के साथ बुधवार को बातचीत की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपस में फिनटेक, नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और दवा क्षेत्रों में व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के उद्घाटन सत्र सहित भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी और नियमित उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय और संस्थागत बातचीत पर के विषय में भी चर्चा की। बयान के मुताबिक श्री मोदी ने सिंगापुर के लोगों को हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे और डिजिटलीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने और भारत की राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन, संपत्ति मुद्रीकरण योजना और गति शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। इन दोनों नेताओं ने हाल के वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचार विमर्श किया । प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति (पूर्वी देशों के साथ मिलकर काम करने की नीति) में सिंगापुर की भूमिका और 2021-2024 तक आसियान-भारत संबंधों के देश समन्वयक के रूप में इसकी भूमिका की सराहना की। दोनों नेताओं ने भारत-आसियान बहुआयामी सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा दोहराई। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री ली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का न्यौता दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^