07-Nov-2024 12:05 AM
4596
नयी दिल्ली, 06 नवंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने पर श्री डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और उनसे भारत अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझीदारी को मज़बूत करके वैश्विक शांति के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की है।
श्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, "मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप आपकी ऐतिहासिक चुनाव जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।"
प्रधानमंत्री ने श्री ट्रंप का आह्वान करते हुए कहा," आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।"
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में श्री ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने करीब करीब बहुमत हासिल कर लिया है। श्री ट्रंप बहुमत के लिए आवश्यक 270 सीटों की तुलना में 267 सीटों पर जीत हासिल कर चुके हैं और कम से कम 10 अन्य सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।...////...