01-Mar-2024 08:35 PM
6265
लातेहार, 01 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोरी-दिवपुर परियोजना के अंतर्गत लांगहाल मालगाड़ी के प्रेषण के शुभारंभ के साथ ही रेलखंड की तीसरी लाइन का ऑनलाइन लोकार्पण करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया।
इस रेलखंड पर मौजूद साइडिंगों से कोयला का परिवहन होगा। जो पूरे देश के बिजली उत्पादन केंद्रों तक पहुंचेगा।
मौके पर यातायात निरीक्षक संजय कुमार, शिवपुर एसएस समीर कुल्लू, रंजीत कुमार, उदय प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीआरएसई हाजीपुर महेश कुमार राय, सीईई हाजीपुर एस.के.सिंह, सीनियर डीओएम धनबाद अंजय तिवारी, सीनियर डीईओपी धनबाद संजीव कुमार, सीनियर डीएमई धनबाद मुकेश कुमार, सीनियर डीईएन धन हंसराज मीना, डीवाई सीई निर्माण कुणाल, आरके राम, कबरा, मिश्रोल और कोयद पंचायत मुखिया के साथ विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे।...////...