04-Jan-2022 11:05 PM
3548
अगरतला, 04 जनवरी (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को त्रिपुरा की पूर्ववर्ती वामपंथी सरकारों पर हमला बोलते हुए उन पर भ्रष्टाचार को रोकने में विफल रहते हुए विकास ना करने का आरोप लगाया है।
श्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्य और सुझाव से महत्वपूर्ण आवासीय योजना में पूरे भारतवर्ष में कई गरीब लोगों को फायदा पहुंचा है।
श्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने के दौरान शिकायत करते हुए कहा कि मीडिया सरकार की उपलब्धियों को सही तरीके से पेश नहीं कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने अपने 24 मिनट के भाषण में श्री बिप्लब देब का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देब के सुझावों के कारण ही केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवासीय योजना (पीएमएवाई) में 'कच्चे घर' की परिभाषा बदल पाई।
प्रधानमंत्री ने बताया, 'पहले अर्ध—स्थायी ढांचे को पक्का घर माना जाता था जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभ से वंचित रह रहे थे, लेकिन श्री देब अपना प्रस्ताव लाए जिसमें अर्ध स्थायी ढांचे को भी कच्चा घर मान लिए जाने की बात कही गई। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव की समीक्षा करते हुए इसे स्वीकार कर लिया।'
श्री मोदी ने बताया "इसके बाद कच्चे एवं पक्के घरों की परिभाषा में बदलाव हुआ और एक वर्ष में त्रिपुरा के 1.80 लाख लाभार्थियों को पीएमएवाई योजना के तहत घर प्रस्तावित हुए। वहीं इसका देशभर में लाखों लोगों को लाभ पहुंचा।"
मीडिया पर अप्रसन्नता जताते हुए श्री मोदी ने कहा 'मीडिया सहकर्मी सरकार के प्रयासों को पूर्ण रूप से पेश नहीं कर रहे हैं। डबल इंजन विकास का अर्थ है कि संयुक्त कोशिशों से समृद्धि की ओर बढ़ना जिसका उदाहरण त्रिपुरा राज्य है।"
राज्य में पूर्व वामपंथी सरकारों पर हमला बोलते हुए श्री मोदी ने कहा, 'उनके शासन में भ्रष्टाचार का वाहन कभी रूका नहीं और विकास के वाहन पर ब्रेक लगाकर रखी।...////...