27-May-2024 08:38 PM
7531
हमीरपुर, 27 मई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि गरीब,युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति इस देश की वह चार जातियाँ हैं जिनके उत्थान के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं।
श्री धूमल ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने के लिए जो रोड मैप सोचा है। उसके तहत इन चारों जातियों का, जिसे उन्होंने ज्ञान का नाम दिया है, उनका उत्थान होना उनका समृद्धशाली होना और उनका सशक्त होना निश्चित है। गरीब परिवारों की सेवा करने की गारंटी देते हुए श्री मोदी ने कहा है कि अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन, पक्का मकान शौचालय गैस कनेक्शन और पीएम सूर्य घर योजना से जीरो बिजली की बिल की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों को कम कीमत पर अच्छा मकान मिल सके यह मोदी की गारंटी है उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार नए शिक्षण संस्थान और उनके जीवन को अधिक सुविधापूर्ण बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने और उसे सुदृढ़ करने की मोदी की गारंटी है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा है कि वह शहर और गांव में साफ हवा शुद्ध पानी व स्वच्छ पर्यावरण के लिए काम करेंगे।...////...