01-Apr-2024 11:30 PM
4612
नयी दिल्ली/ ऊना 01 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है और प्रदेश का ऊना आज रेल लाइन से देश के कई बड़े शहरों से जुड़ चुका है।
श्री ठाकुर ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में सदा मैं प्रयासरत रहा हूँ। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश में भी बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे रोड़ हो, रेल हो या हवाई सेवा हो, पिछले 10 वर्षों में हिमाचल को अनेकों सौग़ातें मोदी सरकार ने दी है पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को देश के बड़े शहरों से जोड़ा है। आज हिमाचल से दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, नांदेड़ साहब, जोधपुर, साबरमती, आगरा, उज्जैन, चण्डीगढ़ जैसे कई बड़े शहर रेल नेटवर्क से सीधा जुड़ गए हैं और आगे आने वाले दिनों में कई बड़े शहर जुड़ने वाले हैं। रेल सुविधाओं की इस बढ़ोत्तरी से आमजनमानस के साथ साथ सैनिकों और श्रद्धालुओं को सबसे ज़्यादा लाभ मिल रहा है।...////...