27-May-2024 05:44 PM
8367
पटना 27 मई (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अमीर और गरीब के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि श्री मोदी ने दोनों वर्गों के लिए दोहरे मानदंड अपनाए और उनके लिए अलग-अलग नीतियां बनाई, जिससे अमीर और अमीर जबकि गरीब और अधिक गरीब होता चला गया।
श्री गांधी ने सोमवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की सारी नीतियां अडानी जैसे 22 अमीर लोगों के लिए हैं, जिनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल में समाज के गरीब वर्ग को नजरअंदाज किया गया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके विपरीत यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो करोड़ों लोगों को "लखपति" बनाएगा और तुरंत महालक्ष्मी योजना शुरू करेगा, जिसके तहत गरीब परिवारों की सूची तैयार की जाएगी और प्रत्येक परिवार की एक महिला को 8500 रुपये प्रति माह की दर से एक लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने इसे एक क्रांतिकारी योजना करार देते हुए कहा कि जब तक गरीब परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाता तब तक यह राशि लाभार्थी महिला के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
श्री गांधी ने मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन गरीब, किसान, मजदूर और यहां का उत्पीड़ित वर्ग संविधान के पीछे मजबूती से खड़ा है और कोई भी ताकत इसे कभी नहीं बदल सकती है।
कांग्रेस नेता ने अग्निवीर योजना को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सैनिकों को मजदूर बना दिया है। जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने केंद्र की सत्ता में आने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने के साथ ही किसानों का कर्ज माफ करने की भी घोषणा की।
श्री गांधी ने मतदाताओं से उनके बेहतर भविष्य के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में मतदान करने की अपील की।...////...