मोदी से मिले साय
25-Jun-2024 05:53 PM 5379
नयी दिल्ली 25 जून (वार्ता ) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। संसद भवन में मुलाकात के दौरान श्री साय ने श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री को विजन डॉक्यूमेंट ‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन-2047’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य नीति आयोग की ओर से इसे तैयार किया जा रहा है और आगामी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पिछले छह माह के दौरान राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की विस्तृत जानकारी भी दी।नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने तथा प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है। बाद में श्री साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^