01-Feb-2024 07:58 PM
3322
भुवनेश्वर, 01 फरवरी (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एनटीपीसी दर्लिपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन और एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी 2 विस्तार परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा एनटीपीसी तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट चरण 3 की आधारशिला रखेंगे। दोनों परियोजनाओं में कुल 28,978 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।
एनटीपीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र 1 और 2) सुदीप नाग ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दर्लिपाली एसटीपीपी सुपर क्रिटिकल तकनीक वाला एक पिट हेड सुपर स्टेशन है जो ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात और सिक्किम जैसे लाभार्थी राज्यों को कम लागत वाली बिजली की आपूर्ति करेगा। उन्होंने कहा कि राउरकेला इस्पात संयंत्र में स्थापित एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड की 250 मेगावाट की बिजली परियोजना, इस्पात संयंत्र को बिजली की भरोसेमंद आपूर्ति करेगी, जो इसके आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।...////...