मोदी सोमवार को करेंगे पुनः-निवेश 2024 हरित ऊर्जा सम्मेलन का उद्घाटन
15-Sep-2024 11:23 PM 5774
नयी दिल्ली, 15 सितंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में पुनः- निवेश 2024 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। एक बयान में आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत की 200 गीगावाट से अधिक स्थापित गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता की उपलब्धि में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसे अक्षय ऊर्जा विनिर्माण और परिनियोजन में भारत की प्रगति को उजागर करने के लिए भी तैयार किया गया है। आधिकारिक बयान के अनुसार शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे। उपस्थित लोग मुख्यमंत्री की पूर्ण बैठक, कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोलमेज सम्मेलन और अभिनव वित्तपोषण, हरित हाइड्रोजन और भविष्य के ऊर्जा समाधानों पर विशेष चर्चा सहित एक व्यापक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नॉर्वे भागीदार देशों के रूप में भाग ले रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश राज्य भागीदार राज्यों के रूप में भाग ले रहे हैं। यहां एक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जिसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों, स्टार्ट-अप और प्रमुख उद्योगोंके अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी एक स्थायी भविष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगी। अहमदाबाद में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें समाखियाली - गांधीधाम और गांधीधाम - आदिपुर रेलवे लाइनों को चौगुना करना, एएमसी, अहमदाबाद में प्रतिष्ठित सड़कों का विकास और बकरोल, हाथीजन, रामोल और पंजरपोल जंक्शन पर फ्लाईओवर पुलों का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही श्री मोदी कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 30 मेगावाट की सौर प्रणाली और 35 मेगावाट की बीईएसएस सौर पीवी परियोजना तता मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री वित्तीय सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किए गए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण की सिंगल विंडो आईटी प्रणाली (एसडब्ल्यूआईटीएस) का शुभारंभ करेंगे। वह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, वह भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो और नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली और वाराणसी से दिल्ली तक की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन सहित कई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^