मोहम्मद एस्लामी ईरान के परमाणु प्रमुख के रूप में उपराष्ट्रपति के रूप में बरकरार
11-Aug-2024 08:54 AM 5815
तेहरान, 11 अगस्त (संवाददाता) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने मोहम्मद एस्लामी को देश का उपराष्ट्रपति और ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख के रूप में फिर से नियुक्त किया। श्री पेजेशकियान ने शनिवार को सरकारी मीडिया के हवाले से उनकी नियुक्ति की घोषणा में कहा, “आपके मूल्यवान प्रबंधकीय अनुभवों के कारण, मैं आपको उपराष्ट्रपति और परमाणु ऊर्जा संगठन का प्रमुख नियुक्त करता हूं।” 67 वर्षीय एस्लामी ने अगस्त 2021 से दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के प्रशासन में दो पदों पर कार्य किया है, जिनका कार्यकाल 19 मई को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री रायसी मृत्यु के कारण समय से पहले समाप्त हो गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^