24-Nov-2024 10:54 PM
5628
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (संवाददाता) मोल्दोवा के शिक्षा मंत्री डैन पर्सिउन ने कहा है कि उनका देश भारत के विद्यार्थियों के लिये उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद अपने कैरियर को व्यापक बनाने का एक आदर्श विकल्प है।
श्री पर्सिउन ने रविवार को यहां एजुकेशन वर्ल्डवाइड इंडिया फेयर का उद्घाटन करते हुये कहा कि यह एजुकेशन फेयर दोनों देशों के बीच शैक्षिक सहयोग को गहरा करने में मील का पत्थर साबित होगा।
एजुकेशन वर्ल्डवाइड इंडिया फेयर एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों, संस्थानों और शैक्षणिक निकायों को एक मंच मुहैया कराता है। इस एजुकेशन फेयर में भारतीय छात्रों को अध्ययन कार्यक्रमों, छात्रवृत्ति के अवसरों का पता लगाने और मोल्दोवा के संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ सीधे बातचीत करने का अनूठा अवसर मिला। पांच मोल्दोवा के विश्वविद्यालयों के संकाय अध्यक्ष, डीन और शिक्षा मंत्रालय के सदस्यों सहित कुल 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस शिक्षा मेले में मोल्दोवा में उच्च शिक्षा में दिलचस्पी रखने वाले संभावित विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
एजुकेशन वर्ल्डवाइड इंडिया फेयर के आयोजक एवं ग्लोबल एड ग्रुप के मुख्य रणनीति अधिकारी सिद्धार्थ जैन से बात करते हुये मोल्दोवा के शिक्षा मंत्री ने कहा, “ हम भारतीय छात्रों के लिये शिक्षा-गंतव्य के रूप में मोल्दोवा की बढ़ती लोकप्रियता का स्वागत करके उत्साहित हैं। मोल्दोवा सरकार की यह पहल भारतीय छात्रों के लिये विविध शैक्षणिक विकल्पों और छात्रवृत्ति के अवसरों का पता लगाने का शानदार अवसर है। हमारा मानना है कि मोल्दोवा यूरोपीय शैक्षिक मानकों, लागत-प्रभावशीलता और वैश्विक कैरियर की संभावनाओं का बेहतरीन प्लेटफार्म है, जो उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद अपने कैरियर को व्यापक बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये एक आदर्श विकल्प है। ”
गौरतलब है कि मोल्दोवा के विश्वविद्यालय चिकित्सा, इंजीनियरिंग और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं। मोल्दोवा के विश्वविद्यालय अंग्रेजी, फ्रेंच और रोमानियाई भाषा में शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करते हैं, जिसमें इंजीनियरिंग, व्यवसाय, कानून और स्वास्थ्य सेवा सहित कई विषयों को शामिल किया गया है।...////...