01-Oct-2021 12:13 PM
4224
मुंबई| Motorola Edge 20 Pro आज भारत में लॉन्च होगा। मोटोरोला के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है जिसे वैनिला एज 20 और एज 20 लाइट के साथ लॉन्च किया गया था। Motorola Edge 20 में HDR10+ सपोर्ट के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट 10-बिट AMOLED डिस्प्ले है। एज 20 प्रो स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर होगा जिसे 8GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मोटोरोला स्मार्टफोन को दो प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की भी बात कही जा रही है।
Motorola Edge 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला एज 20 प्रो HDR10+ सपोर्ट, 10-बिट AMOLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 576Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर मिलेगा जिसको 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। एज 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50x सुपरज़ूम के साथ 108-मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर, OIS के साथ 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 16-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो लेंस। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का शूटर मिलेगा। एज 20 प्रो 11 5जी बैंड को भी सपोर्ट करेगा।
Motorola..///..motorola-to-launch-motorola-edge-20-pro-in-india-today-320766