03-Jul-2022 03:20 PM
5439
मुंबई 03 जुलाई (AGENCY) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी विधायक राहुल नार्वेकर को राज्य विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालने पर बधाई दी।
श्री शिंदे ने कहा,“बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर अब भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है। आज तक, हमने लोगों को विपक्ष से सरकार में बदलते देखा था लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में गए।”
उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा,“श्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की वर्तमान सरकार, महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगी और हम आशा करते हैं कि आप (अध्यक्ष) इसमें अच्छा सहयोग देंगे।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजीत पवार ने श्री राहुल नार्वेकर को राकांपा के दिनों से पुराना दोस्त बताया।
श्री नार्वेकर कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा विधायक हैं। वह पूर्व में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े रहे थे।
गौरतलब है कि श्री नार्वेकर आज 164 वोट हासिल कर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुने गए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के वफादार विधायक राजन साल्वी केवल 107 वोट ही हासिल कर पाए।...////...