08-Jun-2023 10:51 PM
3810
पेरिस, 08 जून (संवाददाता) चेक गणराज्य की कैरोलीना मुकोवा ने फ्रेंच ओपन के रोमांचक सेमीफाइनल में गुरुवार को बेलारूस की एरिना सबालेंका को हराकर पहली बार रोलां गैरो के फाइनल में जगह बना ली।
गैर वरीयता प्राप्त मैच पॉइंट पर 5-2 से पिछड़ी हुई थीं, लेकिन उन्होंने अविश्वसनीय वापसी करते हुए दूसरी सीड सबालेंका को 7-6(5), 6-7(5), 7-5 से मात दी। हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। मुकोवा ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के फाइनल में कदम रखा है, जहां उनका सामना गत चैंपियन इगा स्वियातेक और बीट्रिज़ हद्दाद मैया में से किसी एक से होगा।
मुकोवा ने इस जीत के साथ ग्रैंड स्लैम आयोजनों में विश्व नंबर दो सबालेंका का 12 मैचों का विजय रथ भी रोक दिया। उल्लेखनीय है कि मुकोवा अपने करियर में कभी भी विश्व रैंकिंग के शीर्ष तीन में मौजूद किसी खिलाड़ी से नहीं हारी हैं। अगर उनका सामना फाइनल में विश्व की नंबर एक स्वियातेक से होता है तो वह अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगी।...////...