मुम्बई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स आईपीएल के फाइनल में
02-Jun-2025 10:30 AM 6878
अहमदाबाद 01 जून (संवाददाता) कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 87) और नेहाल वढेरा (48) रनों की शानदार पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को वर्षा बाधित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दूसरे क्वालीफायर में मुम्बई इंडियंस को छह गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बारिश के कारण यह मैच दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। फाइनल में अब पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह (छह) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉश इंग्लिस ने प्रियांश आर्य के साथ पारी कोसंभलाने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। छठे ओवर में अश्विनी कुमारने प्रियांश (20) को आउटकर मुम्बई को दूसरी सफलता दिलाई। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। इसी दौरान आठवें ओवर में जॉश इंग्लिस 21गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुये। नहाल बढ़ेरा और अय्यर के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्के लगाकर (नाबाद 87) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस की ओर से अश्विनी कुमार ने दो विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने रोहित शर्मा (आठ) का विकेट जल्द ही गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से (44) रन बनाये। और सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से (44) रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (38) रन बनाये और नमन धीर ने 18 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (37) रन की पारी खेली।राज बावा आठ रन बनाकर नाबाद रहे। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स की ओर से अजमतउल्लाह ओमरजई ने दो विकेट लिये। काइल जेमीसन, मार्कस स्टॉयनिस, विजयकुमार वैशक और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^