मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेेंदबाजी का किया फैसला
03-May-2024 07:23 PM 4353
मुम्बई 03 मई (संवाददाता) मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंंने कहा कि यह विकेट काफी अच्छा दिख रहा है। यह एक फ्रेश विकेट है। हमने इस पर कोई मैच नहीं खेला है। आज हमारी टीम में एक बदलाव है। नबी की जगह पर नमनधीर टीम में शामिल किया गया हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि हम छोटी-छोटी चीजो को ठीक करते हुए आगे बढ़ें। पूरी टीम का यह प्रयास है कि हर खिलाड़ी अपना शतप्रतिशत दे। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हैं। दोनों टीमें इस प्रकार है:- मुंबई : इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा। कोलकाता : फिट सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरूण चक्रवर्ती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^