28-May-2022 09:10 PM
5364
नयी दिल्ली, 28 मई (AGENCY) मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) के 17वें संस्करण में पड़ोसी बंगलादेश को उसकी आजादी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 'फोकस देश' का दर्जा देकर सम्मानित किया जा रहा है। यह फिल्मोत्सव रविवार से शुरू हो रहा है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा,“जब भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष का समारोह मना रहा है, हमारा पड़ोसी देश बंगलादेश भी उत्सव मनाने के माहौल में है क्योंकि उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अर्जित स्वतंत्रता के 50 स्वर्णिम वर्ष पूरे कर लिए हैं। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 17वां संस्करण, जो कल से शुरू हो रहा है, इस वर्ष बंगलादेश को 'फोकस के देश' के रूप में एक उपयुक्त तरीके से सम्मान देगा।'
एमआईएफएफ में बंगलादेश की 11 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'हसीना- ए डॉटर्स टेल' (पिपलू खान द्वारा निर्देशित) शामिल है, जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रतिष्ठित राजनीतिक शख्सियत का चित्रण करती है।
कंट्री फोकस सेक्शन की फिल्में बंगलादेश के मुक्ति संग्राम और स्वतंत्रता के लिए देशवासियों द्वारा किए गए बलिदान का स्मरण करती हैं। 'नॉट ए पेनी नॉट ए गन', 'जोलो गुरिल्ला' जैसी फिल्में 1971 के युद्ध, जिसने बंगलादेश को पाकिस्तान से मुक्त कराया था, से प्रेरणा लेती हैं। इन फिल्मों में बंगलादेश के लोगों द्वारा स्वतंत्रता पाने में हुए कष्टों और पीड़ा का चित्रण किया गया है। दिलारा बेगम जॉली द्वारा निर्देशित 'जोथोरलीना' एक ऐसी फिल्म है जो बंगलादेश की लेखिका रोमा चौधरी के असाधारण जीवन और युद्ध के कारण उन्हें मिली यातनाओं के खिलाफ उनकी लड़ाई का अनुसरण करती है। मोफिदुल हक द्वारा निर्देशित 'कान पीट रोई' भी एक गणित व्याख्याता के कष्टों का मार्मिक चित्रण है, जिसने 1971 की लड़ाई के दौरान अत्याचारों के खिलाफ एक साहसिक कदम उठाया था।
फोकस देश के पैकेज के तहत दिखाने के लिए चुनी गयी बंगलादेश की फिल्मों में पश्चिम एशिया से लौटने वाले घरेलू कामगारों की दुर्दशा, बांग्लादेश में महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों जैसे सामाजिक मुद्दों को उभारा गया है। फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज के सचिव (एशिया-प्रशांत) प्रेमेंद्र मजूमदार ने इस खंड की फिल्मों को सूचीबद्ध किया है।...////...