मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया
07-Mar-2024 11:18 PM 5522
नयी दिल्ली 07 मार्च (संवाददाता) नेट साइवर-ब्रंट की 45 रन और एमेलिया केर 39 रनों की पारी और उसके बाद साइका इशाक की तीन विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आज मुंबई इंडियंस महिला ने विमेंस प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 42रनों से हरा दिया है। 161 रनों का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 15 के स्कोर पर अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। अलिसा हीली तीन रन, किरण नवगिरे सात रन और चमारी अट्टापटू तीन रन बनाकर आउट हुई। ग्रैस हैरिस ने 15 रन, श्वेता सहरावत 17रन, पूनम खेमनार सात रन,सोफी एकल्सटन शून्य, उमा छेत्र आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दीप्ति शर्मा ने टीम के लिये 36 गेंदों में छह चौकों और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 53 रन बनाये, लेकिन दीप्ति टीम को जीत नहीं दिला सकी। यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी और 42 रन से मुकाबला हार गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^