मुंबई के एलआईसी कार्यालय में आग, ग्राहक सेवाओं पर असर नहीं
07-May-2022 04:43 PM 4921
मुंबई, 07 मई (AGENCY) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा है कि मुंबई में सांता क्रुज इलाके में उसकी इमारत में लगी आग के कारण उसकी सूचना प्रौद्योगिकी संपतियों को क्षति नहीं हुई है और उसकी ग्राहक सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एलआईसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सांता क्रुज (पश्चिम) के उसके एसएसएस (वेतन बचत योजना) मंडल कार्यालय में सुबह 06:40 पर आग लगने की सूचना मिली थी। यह आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित थी और अग्नि शमन सेवा की पांच गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। बयान में कहा गया है, “ वहां निकट में स्थापित निगम (एलआईसी) का डाटा सेंटर सुरक्षित है और वहां आईटी संपत्तियों को सुरक्षित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। ग्राहक सेवा देने के लिए हमारी सभी महत्वपूर्ण आईटी संपत्तियों के लिए पर्याप्त डिजास्टर रिकवरी (आपातकालीन बचाव) व्यवस्था की गयी है। इसलिए ग्राहक सेवा जारी रखने में कोई कठिनाई नहीं होगी। ” गौरतलब है कि महानगर के विले पार्ले इलाके में शनिवार एलआईसी कार्यालय की दो मंजिला इमारत में आग लग गयी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि एसवी रोड स्थित कार्यालय में हुई इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए वहां आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गयी हैं। इमारत में एलआईसी के एसएसएस मंडल कार्यालय में बिजली के तार, कुछ कंप्यूटर,फाइलें, फर्नीचर आदि आग की चपेट में आ गये थे। उन्होंने आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^